
हरियावला कलां से बीडीसी सदस्य के लिए आशा शर्मा ने आज नामांकन किया है।_____उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्यों के पदों के लिए उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं।________आशा शर्मा ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बीडीसी सदस्य के लिए नामांकन किया है, और स्थानीय जनता का समर्थन प्राप्त कर रही हैं। आशा शर्मा की उम्मीदवारी को स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है, जो उनके समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना करते हैं।_______नामांकन के दौरान देवेंदर कंडवाल, सुरेश शर्मा, संगीता, संगीता राणा, तान्या सारदा, अलका खन्ना, रवि शर्मा एवं विमल शर्मा उपस्थित रहे।
