उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पैतृक खेत में की धान रोपाई________खटीमा______5 जुलाई 2025 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने पैतृक खेत में धान की रोपाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों का श्रम ही उत्तराखंड की असली ताकत है।

*मुख्य बिंदु:*- ________*किसानों का सम्मान*: मुख्यमंत्री धामी ने किसानों को “अन्नदाता” बताते हुए कहा कि वे हमारी संस्कृति, परंपरा और अर्थव्यवस्था की आत्मा हैं।-
*पारंपरिक तरीका*: ______मुख्यमंत्री ने पारंपरिक तरीके से धान की रोपाई की और इस दौरान उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के मधुर स्वरों के साथ भूमि, जल और छाया के देवताओं की वंदना की।-

*ग्रामीण जीवनशैली का समर्थन*: _____मुख्यमंत्री की इस पहल को उत्तराखंड की ग्रामीण जीवनशैली, कृषि की गरिमा और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम माना जा रहा है।-
*स्थानीय जनता की सराहना*:______ क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री की इस पहल को सराहा और इसे “मिट्टी से जुड़ाव की मिसाल” बताया।

*उत्तराखंड के लिए महत्व:________*उत्तराखंड में कृषि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, और मुख्यमंत्री की यह पहल किसानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पहल उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को भी बढ़ावा देती है।