मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के द्वारा टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल के गत वर्ष परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के द्वारा टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल के गत वर्ष परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी डॉक्टर जे कुमार संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता संरक्षक श्री सुभाष चंद्र शतपथी रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने की… कार्यक्रम संयोजक
सारिका चौधरी द्वारा सफल संचालन किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे कुमार ने अपने विचार रखे और कहा कि छात्रों की सफलता में उनकी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है बिना उनके योगदान के छात्र-छात्राएं योग्य नागरिक नहीं बन सकते और जरूरी नहीं है कि सभी संसाधनों वाले ही कुछ बनते हैं हर कोई बड़ा व्यक्ति जरूरी नहीं है इंग्लिश मीडियम में पढ़ा हो सामान्य सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले भी आज बड़े-बड़े पदों पर विराजित हैं
अध्यक्ष सचिन जैन ने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्रों को लगभग 500 से अधिक ट्रैकसूट स्टेशनरी एजुकेशन टूर शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित कराए गए
इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्था हर वर्ष लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं महिलाओं से संबंधित सहायता एवं शिक्षक संबंधी कार्यक्रम करती रहती है
और लोग मधु जैन जी को ट्रैक सूट वाली आंटी स्टेशनरी वाली आंटी कहते हैं मैं तो हर क्षेत्र में कार्य करने वाली आंटी बोलूंगा चाहे वह धार्मिक राजनीतिक सांस्कृतिक क्षेत्र हो
कार्यक्रम के अंत में सुभाष चंद्र शतपथी सभी लोगों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया ……प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चे
नंदनी तिवारी ,अनिरुद्ध, भव्य अग्री, ऋतांश सिंह, पार्थ कश्यप ,खुशी कुमारी ,सुमन कुमार ,बीरबल कुमार, प्रीति ,सक्षम, रेयांश, लाइबा, अदीबा ,सनी अहद , शिवानी कुमारी ,विमल मौर्य ,तनिष्क पटवाल ,आरती चौधरी, संजीत ,मनजीत ,दिव्या ,काव्या , साक्षी बिष्ट, खुशी कुमारी ।….इस अवसर पर जीनत निशा,रूबी खान ,मधु शर्मा,कंचन चौहान,निकिता नौटियाल ,आंचल रंगर ,प्रियंका ,आर्य
,रीना,गीता ,साक्षी बेलवाल ,
अनिका मौजूद रहे……मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष