अंकिता भंडारी हत्याकांड के सबूतों को दफ़न करने में भाजपा के स्थानीय विधायक कि संलिप्ता ही वीo आईo पीo वाला राज भी छिपा हैं: उक्रांद

अंकिता भंडारी हत्या काण्ड की कोर्ट में जेसीपी चालक की गवाही जिसमें कहा गया कि वनत्रा रिसोर्टस पर जेसीपी तात्कालिक उपजिलाधिकारी और स्थानीय भाजपा की विधायक के कहने पर चलायी गयी व वहां हत्या के सबूतों को नष्ट किया गया। वीआईपी कौन? स्पष्ट हैं कि यह सब हत्यारों को बचाने के साथ साथ वीआईपी को बचाने में उपजिलाधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक नें किया। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वो वीआईपी भाजपा से सम्बंधित हैं इसीलिए सरकार का एक नौकर उपजिलाधिकारी और भाजपा की विधायक नें वंतरा रिसोर्ट पर जेसीपी से तोड़फोड़ करवाई। क्योंकि सबूतों को नष्ट करना ये बतलता हैं। उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट कहना हैं कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सी बी आई जाँच की जाय जो मांग दल लगातार करते आया हैं।

  सुनील ध्यानी
 केंद्रीय  मिडिया  प्रभारी
      यूकेडी