प्रकाशनार्थ
आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को दून चिकित्सालय में रेडक्रॉस सोसाईटी के कोशाध्यक्ष श्री मोहन खत्री द्वारा
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दून चिकित्सालय नें रक्त संग्रह किया।
इस दौरान उत्तराखण्ड रेडका्रॅस सोसाईटी के कोशाध्यक्ष श्री मोहन खत्री नें कहा कि भारत के गौरवषाली इतिहास में सदैव त्याग, सेवा और परोपकार की परम्परा रही है। आज के युवा स्वैच्छिक रक्तदान कर उसी परम्परा को आगे बढा रहे है। उन्होंने रक्तदान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ दान बताते हुए कहा कि इसका कोई विकल्प नहीं है तथा रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।
दून चिकित्सालय देहरादून के चिकित्सकों की देख-रेख में आयेाजित रक्तदान षिविर में कई लोगों नें रक्तदान किया।
उन्होनें कह कि रक्तदान जीवन दान देने जैसा है, समय पर रक्त की एक बूंद से किसी जरूरतमंद इंसान की जान बचाई जा सकती है।
उन्होनें यह भी कहा की उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी होनें के नाते वे जनपद चमोली के जोषीमठ में घटीत भीशण आपदा में वे पिड़ितों के स्वास्थ्य संबधी कोई भी दिक्कत आनें पर पिड़ित लोग उनसे उनके इस नंबर 9412007894 पर संपर्क कर किसी भी तरह की निःषुल्क सुविधा (ब्लड) ले सकते हैं वे 24 घण्टे पिड़ितों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे।
रक्तदान करनें वालों में संजीव चौहान, अतुल षर्मा, संतोश नेगी, गौरव भंडारी, रजनीष मेहता सहित अन्य लोगों नें रक्तदान किया।
(मोहन ंिसह खत्री)
उत्तराखण्ड रेड का्रॅस सोसाईटी कोशाध्यक्ष
एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी