बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित फोर्स-टेन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में खिले बॉक्सरों के चेहरे।

देहरादून

बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित फोर्स-टेन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में खिले बॉक्सरों के चेहरे।

मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग टूर्नामेंट के अंतिम दिवस के फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग से उर्मिला राणा ने किया। विशिष्ट अतिथि युवा कल्याण विभाग से पी सी पांडे एवं फोर्स टेन से धर्म मलिक व राजेश कुमार के साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं रेड क्रॉस उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सब जूनियर गर्ल्स 36 से 39 किलोग्राम भार वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटाउन से किंजल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सफल रही सिमरन आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर।
45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटाउन से रायना ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं गजिया वाला बॉक्सिंग सेंटर से चांदनी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
मिनी बालक वर्ग में 22 से 24 किलोग्राम भार वर्ग में परेड ग्राउंड के कृष्णा ने गोल्ड मेडल एवं बॉक्सर बॉक्सिंग क्लब के मयंक ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
24 से 26 किलोग्राम भार वर्ग में बॉक्सर बॉक्सिंग क्लब के प्रियांशु ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं परेड ग्राउंड से प्रणय ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र भी उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर देहरादून बॉक्सिंग संघ की महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया, उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत, कोषाध्यक्ष उमेश मौर्य, सचिव अनिल कंडवाल, प्रदीप कुमार एरी, पदम बहादुर गुरुंग, लवीश कुंवर, प्रियंका, पूजा नेगी, सुशीला राणा, रीना कुंवर, यश शर्मा, प्रिया, रमन, अंकित, अश्वनी थापा, रमेश चतुर्वेदी, प्रशांत आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग किया। संचालन जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया।
मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका टूर्नामेंट को फोर्स-टेन द्वारा स्पॉन्सर किया गया था। सभी मेडल प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं खेल उपकरण उन्हीं के द्वारा प्रदान किए गए थे। सभी खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों सहित देहरादून बॉक्सिंग संघ ने प्रतियोगिता को सफल बताया फोर्स-टेन की ओर से घोषणा की गई है कि वे संपूर्ण स्पोर्ट्स किट विजेताओं को सेठी स्पोर्ट्स के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे।