संस्थागत ज्ञान बढ़ाने को लेकर एसआरएचयू व आरसीयूईएस के बीच साझेदारी


डोईवाला

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट और रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड इनवायरमेंटल स्टडीज (आरसीयूईएस) लखनऊ अब संस्थागत ज्ञान को बढ़ाने व सूचना के आदान-प्रदान को सक्षम करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
शनिवार को कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा व आरसीयूईएस के एडिशनल डायरेक्टर एके सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने कहा कि इस एमओयू से दोनों संस्थान संस्थागत ज्ञान व सूचना के आदान-प्रदान सहित विभिन्न बिन्दुओं पर मिलकर कार्य करेंगे। आरसीयूईएस के एडिशनल डायरेक्टर एके सिंह ने बताया एमओयू के तहत प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण, एक्सपोजर विजिट और स्टडी टूर, सूचना और अनुभव साझा करना, तकनीकी जानकारी और विशेषज्ञता साझा करना, परियोजना प्रबंधन परामर्श गतिविधियों का विकास और डिजाइन करना, परियोजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन, नीति, प्रशासनिक, प्रबंधन और विकासात्मक समर्थन। प्रशिक्षण कार्यक्रमों, मॉड्यूल, सामग्री, प्रस्तुतियों आदि को डिजाइन करना और विकसित करना और आयोजित करना, कार्यशालाओं, सेमिनारों और सम्मेलनों का आयोजन करना, जैसा कि संगठनात्मक उद्देश्यों को आगे बढ़ाना के साथ ही राष्ट्रीय विकास एजेंडे से जुड़ी अनुसंधान परियोजनाओं का समन्वय, शासन के प्रशासनिक, प्रबंधन, विकासात्मक और सामाजिक पहलुओं के प्रदर्शन में सुधार से संबंधित अन्य सभी गतिविधियों पर मिलकर कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. अल्का सिंह, डॉ. नसीरुद्दीन, एसआरएचयू सलाहकार एचपी, उनियाल, डायरेक्टर स्टैªटेजिक प्लानिंग एंड आरएंडी डॉ. राजेन्द्र डोभाल, उपस्थित थे।