नेशनल गेम्स बॉक्सिंग गुजरात में दुर्गा थापा होंगी रेफरी / जज

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 36 वें राष्ट्रीय खेलों में देहरादून से उत्तराखंड की पहली महिला बॉक्सिंग कोच आर्मी पब्लिक स्कूल वीरपुर एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ की महासचिव दुर्गा थापा को रेफरी/जज के लिए चुना गया है। इससे पहले भी इनके द्वारा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया में निर्णायक की भूमिका अदा की गई है ।ऐसी आशा की जाती है कि दुर्गा थापा के द्वारा 3 से 12 अक्टूबर 2022 तक गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर रैफरी के रूप में उत्तराखंड का नाम रोशन किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर अर्जुन अवॉर्डी कैप्टन पदम बहादुर मल्ल प्रधानाचार्य नीलम कौशिक उप प्रधानाचार्य संजीव दीक्षित स्कूल मैनेजमेंट सहित जिला खेल कार्यालय देहरादून, संयुक्त खेल निदेशक एशियन मेडलिस्ट डॉ धर्मेंद्र भट्ट एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया, उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत, कोषाध्यक्ष उमेश मौर्य, सचिव अनिल कंडवाल, नरेश गुरुंग, प्रदीप कुमार एरी, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी, अनुनाद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता रावत, संध्या थापा, नेहा सिंह, प्रियंका, के के थापा, ए एस कठैत, पदम बहादुर गुरुंग प्रभा शाह आदि द्वारा खुशी जाहिर करते हुए उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।