एनएसएस छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश


एनएसएस छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश
डोईवाला। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान रैली निकाल लोगों को अपने आसपास सफाई रखने का संदेश भी दिया।
शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली। विश्वविद्यालय से शुरू हुयी स्वच्छता रैली को कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा ने रवाना किया। रैली जौलीग्रांट आदर्श नगर, विस्थापित क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को अपनाना है, बीमारियों को दूर भगाना है, स्वच्छता का संदेश, महत्त्व समझे हर एक इत्यादि के नारे से लोगों को जागरुक किया। साथ ही उपस्थित लोगों व दुकानदारों को अपने आसपास स्वच्छता रखने व स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। रैली में शामिल मैनेजमेंट, योग विज्ञान, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, बॉयोसाइंसेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर कूड़े को एकत्रित किया। डॉ. विनीत मेहरोत्रा के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में डॉ. रजत डिमरी, राहुल बलूनी, अंकित शर्मा शामिल रहे।