रेड क्रॉस सोसाइटी के मोहन खत्री द्वारा बामणी गाँव बदरीनाथ में स्कूल के छात्रों को मास्क और हाइजैनिक किट का वितरण किया गया

ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ (वॉइस ऑफ द पीपल) डॉक्टर सेमवाल की रिपोर्ट#भारतीय रेड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बामणी गाँव बदरीनाथ में स्कूल के छात्रों को मास्क और हाइजैनिक किट का वितरण किया। इस स्कूल की विशेषता है कि यह छः महीने पांडूकेशर में और छः महीने बामणी गाँव में लगता है। स्व श्री रमेश वर्मा की स्मृति में भी श्री मोहन खत्री ने छात्रों को साबुन और पेस्ट भी वितरित करते हुए रेड क्रास सोसायटी के कार्यो की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह आपदा के समय में जरुरत मंदो की सहायता करने के साथ गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए रक्त का भी प्रबंध करती है। इस सोसायटी से मै सभी नागरिको को जुडने की अपील करता हूँ जिससे जरूरत मंद लोगों के लिए रक्त की कमी न रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेन्द्र प्रसाद नैथानी,दीपा देवी, पूरण सिह मेहता, विजय भंडारी, नवीन भंडारी, स्तुति खत्री वीरु भंडारी आदि उपस्थित थे।