सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6 युवकों से 44 लाख की ठगी। शातिर ठग गिरफ्तार।

रेलवे में नौकरी का दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाशों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसएसपी देहरादून का कहना है कि 5 जून को ऋषिकेश में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है । उनका कहना है कि गिरफ्तार आरोपी रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6 युवाओं से 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।जिसकी तहकीकात करते हुए दून पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार ,रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं। जिन्होंने ऋषिकेश में इस धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है।उनका कहना है कि या एक बड़ा रैकेट है जो सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को अपने झांसे में लेता था इनसे पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्होंने और युवाओं के साथ इस तरह से धोखाधड़ी तो नहीं की है ?