उत्तराखंड में भू -माफियाओं के खिलाफ डीजीपी उत्तराखंड का बड़ा एक्शन, अवैध कब्जा करने वाले भू -माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश।

उत्तराखंड में भू -माफियाओं के खिलाफ डीजीपी उत्तराखंड ने बड़ा एक्शन लेते हुए अवैध कब्जा करने वाले भू – माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

देहरादून सरकारी निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर करने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति का अधिग्रहण करने तथा इनकी हिस्ट्रीशीटर खोले जाने एवं लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने चिन्हित भू- माफियाओं का थाना जनपद तथा परिक्षेत्र स्तर पर रजिस्टर डेटाबेस तैयार कर उसे अध्यावधिक रखने एवं अन्य जनपदीय प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की मासिक वार सूचना नियमित रूप से पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

डीजीपी ने सभी जनपद प्रभारियों को आदेशित किया है ,कि ऐसे भू माफियाओं के विरूद्ध निजी संपत्ति के संबंध में जनता द्वारा की गई शिकायत को तत्काल अभियोग पंजीकृत करने तथा सरकारी एवं लावारिस भूमि ,नदी, सार्वजनिक सड़क आदि के संबंध में संबंधित विभाग को सूचित करने तथा साथ ही जनपदीय पुलिस प्रभारियों को जिला मजिस्ट्रेट से संबंध स्थापित कर तत्काल प्रथम सूचना दर्ज करा कर विधिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।