उत्तराखंड क्रांति दल महानगर जिलl देहरादून दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी देहरादून महोदय को दिया गयाl

सुमित डंगवाल जी ने कहा कि परिवहन निगम की बसों में यूडी आईडी ली जाती है l लेकिन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रही बसों में यूडी आईडी नहीं ली जा रही है जिससे दिव्यांग जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि इस पर कार्यवाही की जा रही हैl आगे जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने कहा कि 80% दिव्यांग जनों का जीवन दवाइयों से ही चल रहा है किंतु दवाइयां महंगी होने के कारण दिव्यांगजन बहुत ही निराश हो गए हैं आगे दीपक रावत जी ने कहां यदि इनके लिए कोई कार्ड बनवा दिया जाए तथा दवाइयां होलसेल रेट पर उपलब्ध करा दी जाए तो दिव्यांग जनों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा l जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस पर तुरंत सीएमओ साहब से बात की जाए तथा दिव्यांग जनों के लिए दवाइयां होलसेल रेट पर उपलब्ध कराने हेतु एक कार्ड बनवाया जाएl आगे कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत ने कहा की उत्तराखंड में बेरोजगारी सर्वत्र व्याप्त है इससे दिव्यांगजन भी अछूते नहीं है दिव्यांग जनों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कुछ कैंप लगवाए जाएं तथा रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंl ज्ञापन में जिला अध्यक्ष दीपक रावत ,कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत, महामंत्री दीपक मध्वाल, दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमित डंगवाल ,रेखा शर्मा जीत कौर जितेंद्र नीलम रावत आदि उपस्थित थे l

    भवदीय

किरन रावत कश्यप
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
एवं मीडिया प्रभारी
जिला देहरादून