विश्व स्तनपान दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ प्रकाश पांडे की रिपोर्ट***
डोईवाला। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। सप्ताह भर तक आसपास के क्षेत्र व अस्पताल आने वाली महिलाओं को स्तनपान के महत्व के विषय में जानकारी दी जायेगी।
सोमवार को हिमालयन अस्पताल के बाल रोग विभाग व हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके लिए पांच टीमें बनायी गयी। जिसमें वंशिका और लंुबिनी को विजेता घोषित किया गया। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संचिता पुगाजंडी ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह स्तनपान से संबंधित विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वैश्विक अभियान है। हर वर्ष यह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। स्तनपान को बढ़ावा देना हमारी साझी जिम्मेदारी है। यह हर शिशु का जन्म अधिकार है जिससे उसका सर्वांगीण विकास होता है। माँ का दूध सर्वाेत्तम अमृत तुल्य है। सही तरीके और समुचित स्तनपान से आने वाली पीढ़ी निश्चित रूप से स्वस्थ रहेगी। पीडियाट्रिक नर्सिंग की विभागाध्यक्ष इमोन चामू ने स्तनपान को बढ़ावा देने में नर्सों के सहयोग का काफी महत्व है। इसके पश्चात नर्सिंग छात्राओं ने अस्पताल की ओपीडी में आने वाले अभिभावकों को स्तनपान की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यक्रमें में डॉ. दीपशिखा, डॉ. सनोबर, डॉ. आदित्य, राजकुमारी सिल्विया देवी, वंदना चौहान, रश्मि भारद्वाज, नम्रता पुंडीर, सोना सिंह शामिल हुये। दूसरी ओर कम्यूनिटि मेडिसिन विभाग की ओर से कुड़कावाला आंगनवाड़ी केन्द्र में महिलाओं को स्तनपान के विषय में जागरूक किया गया। डॉ. रूचि जुयाल ने कहा कि स्तनपान के महत्व के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि मां का दूध शिशुओं के लिए आदर्श आहार है। स्तनपान से मां और शिशु दोनों को कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। मां के दूध में वे वह सभी ऊर्जा और पोषक तत्व होते हैं। जिनकी शिशु को जीवन के पहले छह महीनों में जरूरत होती है। यह पहले वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान बच्चे की पोषण संबंधी जरूरतों के आधे या अधिक तक और दूसरे वर्ष के दौरान एक तिहाई तक पोषण प्रदान करना जारी रखता है। यह सुरक्षित, स्वच्छ है और इसमें एंटीबॉडी होते हैं जो बचपन की कई सामान्य बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। इस अवसर पर डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. शुभांगी लिंगवाल, डॉ. शुभांगी जुयाल, डॉ. शुभम गर्ग, डॉ. गुनीत सिंह, रेनू, रूखसाना उपस्थित थे।