अस्पताल में संक्रमण को नियंत्रित करने में सीएसएसडी की अहम भूमिका- हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रांट में एक दिवसीय कार्यशाला


डोईवाला ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ प्रकाश पांडे की रिपोर्ट**

हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रांट में सेंट्रल स्टेªाइल सर्विसेज डिपार्टमेंट (सीएसएसडी) की अस्पताल में भूमिका और उसमें आये नये बदलाव को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मंगलवार को हाॅस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी और मेडोवेशन आईएनसी के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. आरएस सैनी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि सेंट्रल स्टेराइल सर्विसेज डिपार्टमेंट (सीएसएसडी) अस्पताल की एक प्रमुख ईकाई है। अस्पताल में संक्रमण की दर बहुत ज्यादा होती है जो कि रोगी और वहां कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता को भी प्रभावित करती है। सीएसएसडी विभाग का कार्य यहां किसी भी प्रकार के संक्रमण को फैलने से रोकना होता है। मेडोवेशन आईएनसी के निदेशक ने कहा कि सीएसएसडी की रोगी देखभाल और अस्पताल के सर्जिकल संदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। विभिन्न अस्पताल विभाग सीएसएसडी की सेवा पर निर्भर है। सभी वस्तुओं की पूर्व-कीटाणुशोधन, सफाई, पैकिंग और कीटाणुशोधन के केंद्रीकरण के साथ उत्पाद की गुणवत्ता में भरोसेमंद रूप से उच्च गुणवत्ता प्रदान करना सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यशाला मेें अस्पताल के विभिन्न विभाग के कर्मचारी शामिल हुये। इस अवसर पर डाॅ. अनिल जुयाल, डाॅ. बरनाली ककाटी, डाॅ. गरिमा मित्तल, डाॅ. राजेन्द्र, डाॅ. कंचनबाला, रीना हाबिल, जैबूनिशा आदि उपस्थित थे।