हरेला पर्व पर पौंधारोपण करते काबीना मंत्री गणेश जोशी।

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ डॉक्टर सेमवाल की रिपोर्ट*** उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ स्थित शासकीय आवास में पौधरोपण किया और कार्यकर्ताओं को फलदार पौधे वितरित किए। उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं व सांस्कृतिक प्रतिमानों में संचित हरेला पर्व हमें प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए पौधे रोपित करने का संदेश देता है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत हरेला पर्व पर 6 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर उद्यान निदेशक डा0 एचएस बवेजा, पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र राणा, मंजीत रावत, सतेन्द्र नाथ, राकेश जोशी, बेला गुप्ता, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, मोहन बहुगुणा यशवीर चौहान, भूपेन्द्र कठैत आदि उपस्थित रहे।

वहीं, हरेला पर्व के उपलक्ष्य में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले जी महाराज के आवास पहुंचकर काबीना मंत्री ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और वहां स्थित उद्यान में आम के पौधे का रोपण भी किया। मंत्री ने कहा कि माता मंगला एवं भोले महाराज के मार्गदर्शन में हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

वहीं, काबीना मंत्री द्वारा हरेला पर्व के तहत गढ़ी कैंट छावनी परिषद क्षेत्रार्न्तगत आम, अमरूद, आंवला आदि के फलदार पौधे लगाए गएं। इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, मेघा भट्ट, पूर्व राज्यमंत्री टीडी भूटिया, प्रभा शाह, मनोज क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।