आभार और बधाई

आभार और बधाई_______अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा सतीश घिल्डियाल जी को प्रदेश संरक्षक के रूप में मनोनीत किए जाने पर हार्दिक आभार और बधाई प्रकट करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संघ उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।

शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान______हमें विश्वास है कि सतीश घिल्डियाल जी प्रदेश और राष्ट्रीय संघ को साथ लेकर शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने में अहम भूमिका निभाएंगे। उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव संघ के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा।

उज्जवल भविष्य की कामना______हम सतीश घिल्डियाल जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें पुनः शुभ कामनाएं प्रेषित करते हैं।______सुभाष सिंह चौहान राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ