देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ डॉ. सेमवाल की रिपोर्ट***राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में हरेला पर्व के पूर्व दिवस पर विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाते हुए पौधे रोपित किए गए। प्रार्थना सभा के पश्चात प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने छात्र छात्राओं को इस पर्व की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि पर्यावरणविद वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद सोनी के द्वारा विद्यालयी शिक्षा विभाग को दिए गए सुझाव मेरा वृक्ष मेरा मित्र (मेरा पेड – मेरा दोस्त) अभियान के तहत इस वर्ष पौधे रोपित किए जाएं। निदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के द्वारा समस्त विद्यालयों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि पौधे रोपित करते समय इसकी जिम्मेदारी छात्र छात्राओं को दी जाए और उन्हें प्रेरित किया जाए कि वह जिस पौधे को लगा रहे हैं उसकी देखभाल अपने मित्र की तरह रोजाना करते रहे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि जिस तरह हम अपने मित्र व सहेली का रोजाना ख्याल रखते हैं उसी तरह आपके द्वारा रोपित किए गए पौधों की भी देखभाल करते रहें। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया आपको बताते चलें कि राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून को वर्ष 2014 में राज्य सरकार द्वारा “तरूश्री पुरस्कार” प्रदान किया जा चुका है। विद्यालय में पहुंचते ही यहां हरा भरा वातावरण सभी को आकर्षित करता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मनमोहन सिंह चौहान महेश कुमार ओझा मनोज राणा जगदीश सिंह चौहान प्रेम प्रकाश शुक्ला विनोद कुमार पाठक अनूप कुमार अग्निहोत्री मोहिनी यादव प्रेमलता थपलियाल सोनाली रावत मंजुला मेहरबान सिंह कैंतूरा शिवप्रसाद खंतवाल राजेंद्र सिंह नेगी सेवानंद शर्मा मनोज रावत खजान सिंह अनीता आनंदी अनीशा सहित विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।