उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी द्वारा पार्टी की साधारण सभा व पत्रकार वार्ता का रविवार दिनांक 11 मई 2025 को उत्तराखण्ड प्रेस क्लब परेड ग्राउंड देहरादून में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

साधारण सभा व पत्रकार वार्ता का शुभारम्भ दीप जलाकर व राष्ट्र गान, व मांगल गीत से किया गया मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया कि पार्टी का पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में दिनांक 22 फरवरी 2024 व राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को हो गया है।
उत्तराखण्ड जन सर्मथन पार्टी के गठन का उद्देश्य उत्तराखण्ड की जनता की आवाज बनकर जनता की मानवीय सेवाभाव से समस्याओं का निराकरण एवं स्वस्थ वातावरण बनाना है
पार्टी यह अपील करती है कि युवा वर्ग एवं कमजोर वर्ग, महिला वर्ग पार्टी से जुडकर गाँव, ब्लॉक, तहसील, जिला, एवं प्रदेश स्तर पर सगंठन को मजबूत करे
अनिल जुयाल___मुख्य महासचिव__उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी