विश्व रेड क्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ।

विश्व रेड क्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ। यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड एवं मान्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर प्रेम नगर के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।____

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहन सिंह खत्री, उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष, ने छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ ने भी छात्रों और प्राध्यापकों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है जो समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।______

इस अवसर पर, महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसाई, रेड क्रॉस सोसाइटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर आशुतोष मिश्रा, और वरिष्ठ प्रोफेसर एमएस पवार, डॉ योगेश नैनवाल सहित कई अन्य प्राध्यापकों ने रक्तदान किया। कर्मचारियों में गुंजन नेगी, रोहित पवार, पंकज कुमार, काजल राणा, दिव्याँसी पुंडीर, ओम प्रकाश, कविता, और श्री ओम प्रकाश ने भी रक्तदान में भाग लिया।_____कुल 39 यूनिट रक्तदान महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।______कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डॉ धर्मेंद्र राठौर, डॉ रामचंद्र सिंह नेगी, डॉ रितु कश्यप, डॉ श्रुति चौंक्याल, डॉ पूजा रानी, डॉ डिंपल भट्ट, प्रोफेसर जी सी डंगवाल, डॉ नरेश चौहान, और मान्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सदस्य डॉ रजत, कमल साहू, संतोष रावत आदि शामिल थे।______

इस आयोजन के माध्यम से छात्रों और प्राध्यापकों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सम्मान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *