

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा०अशोक अग्रवाल जी के नेतृत्व में आज दिनांक 04 मई 2025 को देहरादून में उत्तर भारत के सभी प्रदेश की मैनेजिंग कमेटी की शानदार बैठक, स्थानीय होटल जी एम एस ग्रैंड कम्फर्ट होटल में सम्पन्न हुई।
बैठक अपराह्न 11:00बजे दीप प्रज्वलित कर व कुलदेवी माॅं लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि से आरम्भ हुआ।
मैनेजिंग कमेटी में मुख्य रूप से. मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) अजय गुप्ता (राष्ट्रीय महामंत्री) दिनेश गुप्ता (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) पूर्व मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल,
प्रदेश महामंत्री दीपक सिंगल ,प्रदेश यूथ अध्यक्ष लच्छू गुप्ता,प्रदेश महिला बिंग रमा गोयल, कुलभूषण अग्रवाल,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,दिनेश चंद गोयल
नितिन जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन उपस्थित रहे।______इस अवसर पर सभी दर्जाधारी श्याम अग्रवाल का विशाल गुप्ता स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ-साथ हाल में होने जा रही जातीय जनगणना के लिए भी सभी प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री को विशेष टिप्स दिए गए। जिससे पूरा जनसंख्या डाटा सही से आ सके।
बैठक में अन्य प्रस्ताव पास हुए वो निम्न प्रकार है।
उत्तराखंड एवं संपूर्ण भारत में वैश्य समाज राजनीतिक क्षेत्र में सरकार भागीदारी बढ़ाना पिछली बार बहुत टिकट काटे गए जिसकी पुनरावृति दुबारा न हो एक लाख से ऊपर ब्लड यूनिट का हम लक्ष्य बनाए
ब्लड डोनेशन में सभी संस्थाएं शामिल करें जैसे रोटरी क्लब सामाजिक संस्थाएं लायंस क्लब आदि। वैश्य समाज राजनीतिक क्षेत्र में सरकार भागीदारी करने पर सभी वैश्य भेद भाव मिटाकर सपोर्ट करें। उत्तराखंड में पिछले दिनों राजनीति में जिस तरह वैश्य समाज की अनदेखी की गई वह भविष्य में दुबारा न हो ऐसी कोशिश हम करेंगे ओर बढ़चढकर पूर्ण प्रयास करेंगे।
साथ ही वैश्य समाज को एकजुट होने का संदेश दिया जिसमें सभी समाज को सफलता की ओर ले जाने का प्रयत्न करे न कि पतन की ओर समाज अगर तरक्की करेगा तो हर जगह वह अपनी जगह बना पाएगा चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो सामाजिक क्षेत्र हो या धार्मिक क्षेत्र हो।
इस मौके पर 9 राज्यों से आए लोगों के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें देहरादून, रुड़की, नॉर्थ जॉन से आए सभी लोगों ने सहभागिता की______इस अवसर पर रमेश गोयल ,सचिन जैन अनिल गोयल, वैभव गोयल , राहुल अग्रवाल आदि।______मधु सचिन जैन
मीडिया कॉर्डिनेटर
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन