
पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से की भेंट, कृषि अनुसंधान को लेकर हुई विस्तृत चर्चा।_____डॉ. ध्यान पाल सिंह बहुउद्देशीय भवन का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में शीघ्र किया जाएगा लोकार्पण – कृषि मंत्री गणेश जोशी।____देहरादून_______03 मई। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.एस. चौहान ने उनके कैंप कार्यालय में भेंट की। इस दौरान कृषि अनुसंधान एवं तकनीकी विकास से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जनमानस की मांग को ध्यान में रखते हुए पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रसार शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत स्थित डॉ. ध्यान पाल सिंह बहुउद्देशीय भवन का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन किसानों और कृषि छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाओं एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। ताकि किसानों और छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और सरकार के संयुक्त प्रयासों से कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी।