द हैरिटेज स्कूल में अलंकरण एवं स्कॉलर्स विद्यार्थी सम्मान दिवस का आयोजन______द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में अलंकरण दिवस एवं स्कॉलर्स विद्यार्थी सम्मान दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सिमिका वर्मा ने शिरकत की और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत___________कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सत्र 2024-25 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान चयनित विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें बैच पहनाए गए।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता________इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सिमिका वर्मा ने कहा कि सफलता सिर्फ सोचने से नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कौशल विकास, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। विद्यालय उनके समग्र विकास के लिए बहुत से अवसर प्रदान करता है, और विद्यार्थियों को इन अवसरों का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या का संदेश__________विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली सिंह ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को परस्पर सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को मोबाइल की बजाय प्रकृति से जोड़कर उनके अंदर मानवीय गुणों का विकास करें।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि_________इस अवसर पर अतिथि डॉक्टर सुधांशु वर्मा, विद्यालय के चैयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह, स्कूल कोर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।
निष्कर्ष______________द हैरिटेज स्कूल में अलंकरण एवं स्कॉलर्स विद्यार्थी सम्मान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना की।