जूनियर स्कूल जीके एवं मैथ क्विज में सेंट जूड्स स्कूल रहा अव्वल
देहरादून।_________

प्रथम इंटर स्कूल जीके एवं मैथ क्विज प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए सेंट जूड्स स्कूल ने विजेता होने का गौरव हासिल किया और इस अवसर पर विजेताओं को ट्राफी, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल परिसर में प्रथम इंटर स्कूल जीके एवं मैथ क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और इस अवसर पर सभी से शानदार एवं रोचक सवाल किये गये और इस दौरान छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक सवालों का बेकाकी से जवाब दिया और अपने इन बेबाकी सवालों के जवाब देने में सर्वाधिक अंक हासिल किये और इस दौरान छात्र छात्राओं से शानदार, रोचक और तथ्यपरक सवाल किये गये और इस दौरान बेहतर और शानदार प्रश्नों के जवाब दिया गया।
इस अवसर पर जीके एवं क्विज प्रतियोगिता में खेल, महान हस्तियों के नाम व स्क्रीन पर चेहरे पहचान कर छोटे छोटे बच्चों ने बखूबी अपने अपने उत्तर दिये और सभी ने मुक्त कंठ से बच्चों की प्रशंसा की। इस अवसर पर क्विज में तीन राउंड शामिल थे प्रश्न उत्तर राउंड, विजुअल राउंड और रैपिड फायर राउंड और क्विज के क्विज मास्टर जयश्री रावत और सुश्री श्रद्धा बोहरा थीं। इस अवसर पर सेंट जूड्स स्कूल, माउंट फोर्ट एकेडमी, दून प्रेसीडेंसी स्कूल, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, दून कैम्ब्रिज स्कूल और सनराइज एकेडमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में विनोद शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, जूनियर काउंसलर सारिका जैन, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सुषमा पैन्यूली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।