
जन्मदिवस पर सामाजिक संकल्प
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सचिन जैन ने आज अपने जन्मदिवस पर दधिचि देहदान समिति के द्वारा मृत्युपरांत अपने नेत्र,अंग, देहदान का संकल्प लिया।
समाजसेवा की विभिन्न गतिविधियों में महती भूमिका निभाने वाले श्री सचिन जैन ने कहा कि दधीचि देहदान समिति गत तीन वर्षों से नेत्र,अंग,देहदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हम सबको भी देहदान जरूर करना चाहिए।हम मरने के बाद भी किसी न किसी रूप में किसी की मदद के रूप काम आएंगे हमारी आंखें इस दुनिया को फिर देख पाएंगे जब हम नहीं रहेंगे______इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि अपने जीवित रहते देहदान करना बहुत बड़ी बात है जहां एक और लोग मृत्यु के नाम से ही डरते हैं वहां एक और अपनी मृत्यु से पहले अपने शरीर पहले ही दान कर देना बहुत बड़े बात है वो भी जन्म दिन के अवसर पर।