

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से वर्ष 2016 में AIIMS के रूप में जो बीज गोरखपुर में रोपा गया था, आज वह वटवृक्ष बनकर हजारों मरीजों को आरोग्यता के साथ ही उन्हें नया जीवन देने का केंद्र बन चुका है।_____उसी AIIMS, गोरखपुर की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु आज 500 बेड के ‘पावरग्रिड विश्राम सदन’ के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।_____प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं AIIMS परिवार को शुभकामनाएं!