


वसंत ऋतु का संदेश देने वाली, हमारी गौरवशाली परंपरा, सांस्कृतिक विरासत व खुशियों की प्रतीक,उमंग और उल्लास का त्योहार होली 13मार्च को बालिका इंटर कालेज कोलागढ के प्रांगण में सर्व धर्म/जाति सद्भावना मंच कोलागढ के अन्तर्गत वहां की पार्षद श्रीमती देवकी नौटियाल के सानिध्य में आयोजित किया गया। यहां पर छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य व लोक गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। वहां उपस्थित जन समुदाय ने इन बच्चों की प्रतिभा की सराहनीय ताली बजाकर व ठुमके लगाकर किया। यहां पर मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल जी उत्तराखंड सरकार ने सभी धर्मों के लोगों से मिलजुल कर होली का त्योहार मनाने की अपील की। इन्होंने समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी, और भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री जी के सामाजिक कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए उन्हें शाल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, मेयर सौरभ थपलियाल, संगठन मंत्री श्री आदित्य चौहान, आदेश, पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल, हुकुम सिंह चौहान के साथ भारी संख्या में कोलागढ के साथ साथ अन्य क्षेत्रों के भी लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।