मलिन बस्तियों के स्थायी समाधान तक नही उजड़ेगी किसी परिवार की छत: चौहान

मलिन बस्तियों के स्थायी समाधान तक नही उजड़ेगी किसी परिवार की छत: चौहान______भाजपा ही मलिन बस्तियों की हितैषी, आर्थिक और राजनैतिक शोषक है कांग्रेस____देहरादून_____ भाजपा ने मलिन बस्तियों को उजाड़ने को लेकर कांग्रेस के आरोपों को मिथ्या दुष्प्रचार बताते हुए कहा कि पार्टी मलिन बस्तियों को लेकर गंभीर है और बस्तियों के स्थायी समाधान होने तक किसी की छत नही उजड़ने दी जायेगी।_____प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की असफल कोशिश कर रही है। मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट है कि इस मुद्दे का स्थाई समाधान होना जरूरी है। क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में सबसे पहले प्रभावित लोगों को सुरक्षित किया जाना आवश्यक है। पूर्व में भी भाजपा सरकार ने एक नहीं तीन तीन बार अध्यादेश लाकर बस्तियों को राहत देने का काम किया है । शुरुआत से ही भाजपा इस पक्ष में रही है कि नदियों की चौड़ाई निर्धारित की जाए क्योंकि जब तक ऐसा नहीं होगा बस्तियों के नियमितीकरण के लिए भू परिवर्तन आदि तमाम प्रक्रियाएं नहीं की जा सकती है। हम सबके लिए बेहद संतोष है कि पहली बार हाइड्रोलॉजिकल सर्वे करके नदियों की चौड़ाई फिक्स करने की दिशा में हम निर्णायक दृष्टि से आगे बढ़े हैं । जब यह निर्धारण अंतिम हो जाएगा तो नदी तट या जलमग्न भूमि की परिभाषा भी तय हो जाएगी। जिसके बाद भूपरिवर्तन आदि प्रक्रिया पूर्ण कर बस्तियों का नियमितीकरण किया जा सकता है।_____चौहान ने कहा कि कांग्रेस बिना तकनीकी आधार पर बात कर रही है और उसे बस्तियों की कोई चिंता नही है। इस गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना उचित नहीं है। भाजपा ने बस्ती के लोगों को उनके राजनैतिक आर्थिक शोषण से बचाने का काम किया है। भाजपा ने बस्तियों में विकास कार्य सुनिश्चित किए, टैक्स के दायरे में लेकर आए और नियमित करने का काम भी किया। आज भी हमारी सरकार इस मुद्दे के स्थाई हल को लेकर काम कर रही है और हम ही इसका समाधान भी करेंगे। भाजपा अध्यादेश लाकर गरीब वर्ग से किए एक वादे को पूरा कर चुकी है और अब सभी वैज्ञानिक एवं तकनीकी अध्यन अपने अंतिम दौर पर है, जिसके बाद ही कानूनी समाधान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। लिहाजा तब तक बस्तीवासियों को सुरक्षा देने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है।_____उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी 2018 और 2021 में भी भाजपा सरकार ने ही लोगों को राहत देने का काम किया था। कांग्रेस ने महज कागजी खानापूर्ति कर मलिन बस्तियों के लिए नियमितीकरण को लेकर बिना होम वर्क के वाहवाही लूटने की कोशिश की, लेकिन जनता जागरूक है। भाजपा ही मलिन बस्तियों की असली सरंक्षक है और उनके साथ अन्याय नही होने देगी।______मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *