सेवा में,
श्री पूरण सिंह कठैत जी
केन्द्रीय अध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल
10 कचहरी रोड़ देहरादून
विषय:- दल की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र।
महोदय,
उत्तराखंड क्रांति दल राज्य निर्माण पार्टी है। जिसका अपना इतिहास है।
दल के अस्तित्व में आये 45वर्ष हो चुके है, तथा राज्य निर्माण (जिसके लिए पार्टी का उदय हुआ ) के 24 वर्ष हो चुके है लेकिन दल का राजनैतिक ह्रास होता आया है। राजनैतिक तौर से दल उबर नहीं पा रहा है। उक्रांद के 44 साल के इतिहास में आप दल के केन्द्रीय अध्यक्ष लोकतान्त्रिक तरीके से सदन के माध्यम से आये, लेकिन जो अपेक्षित दल का काडर आपसे रखी थी वह जमीनी स्तर पर शून्य पायदान से नीचे पहुँच चूका है। निकाय चुनाव दल के अस्तित्व से जुडा है लेकिन राजनैतिक तौर से धरातल में कुछ भी परिणाम की अपेक्षा करना दिवास्वप्न है।
इसलिए दल धरातल की ओर जा चूका है।
अतः मै दल की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दें रहा हुँ।
दिनांक.. 06-01-2025
स्थान … देहरादून
प्रतिलिपि -1-केन्द्रीय अध्यक्ष।
2-केन्द्रीय कार्यालय
10 कचहरी रोड़
देहरादून
3-निर्वतमान संरक्षक
मण्डल
मनोरथ प्रसाद ध्यानी
पूर्व केन्द्रीय महामंत्री