भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड द्वारा जिला असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए

वर्तमान शीतलहरी के दौरान ठंड से बचाव हेतु भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड द्वारा जिला देहरादून के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पंचायती मंदिर, घंटाघर, राजपुर रोड आदि विभिन्न क्षेत्र में गरीब निराश्रित एवं खुले में रहने वाले असहाय व्यक्तियों को रेडक्रास कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री मोहन खत्री कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड द्वारा बताया गया कि ठंड के प्रकोप से बचने हेतु भारतीय रेडक्रास समिति जिला शाखाओं द्वारा शीत लहरी के दौरान विभिन्न जिलों में कंबल आदि सामग्री वितरित की जा रही है।
डॉक्टर हरीश चंद्र शर्मा प्रभारी महासचिव भारतीय उत्तराखंड द्वारा बताया गया कि भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड के 13 जिलों को वर्तमान शीत लहरी से बचाव हेतु कंबल आदि उपलब्ध कराए गए हैं। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर कंबल पृथक से उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला रेडक्रास समितियां लगातार अपने क्षेत्र में खुले में रहने वाले व्यक्तियों निराश्रित एवं गरीबों को कंबल वितरित कर रहे हैं। राज्य शाखा द्वारा यूथ रेडक्रॉस के सदस्यों को भी बताया गया है कि उनके क्षेत्रों में यदि कोई भी व्यक्ति खुले में रह रहा हो अथवा ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था करनी हो तो अपने निकटतम जिले के सचिव से संपर्क स्थापित कर संबंधित की मदद करें। ताकि वर्तमान शीतलहरी से लोगों की मदद की जा सके। कंबल वितरण के दौरान श्री मुंशी चौमवाल आपदा प्रबंधन समन्वयक, श्री जगबीर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *