मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजपुर रोड स्थित संजय ऑर्थोपेडिक स्पाइन एवं मेटरनिटी सेंटर मे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का पोस्टर लांच किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री डॉक्टर बी के एस संजय जी रहें ।
इस अवसर पर डॉक्टर संजय ने कहा कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन साल 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था. यह घोषणा दुनिया की सबसे अहम वैश्विक प्रतिज्ञाओं में से एक है. मानवाधिकार दिवस मनाने का मकसद, दुनिया भर में मानवाधिकारों को बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाना और कार्रवाई को बढ़ावा देना है._____इस सरकार संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि
सार्वभौमिक अधिकार हम सभी में निहित हैं, चाहे हमारी राष्ट्रीयता, लिंग, राष्ट्रीय या जातीय मूल, रंग, धर्म, भाषा या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो। ये सबसे बुनियादी अधिकार – जीवन के अधिकार – से लेकर उन अधिकारों तक हैं जो जीवन को जीने लायक बनाते हैं, जैसे भोजन, शिक्षा, काम, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता के अधिकार।
बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है यह बहुत ही निंदनीय है जिसकी रक्षा के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं और हमें इनका हनन होने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि मानवाधिकार का उद्देश्यसमानता, शांति, न्याय, स्वतंत्रता और मानव गरिमा की सुरक्षा को बढ़ावा देना। प्रत्येक व्यक्ति जाति, रंग, धर्म, लिंग, भाषा या सामाजिक स्थिति के भिन्न होने के बावजूद मानवाधिकारों का हकदार है।______इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एस पी सिंह विशंभर नाथ बजाज हेमा मारा सोनिया रावत एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन