भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 द्वारा युवा क्षेत्रीय सम्मेलन एव कार्यशाला का आयोजन
आयोजन की जानकारी देते हुए
मधु जैन (केंद्रीय महिला संयोजिका ) ने बताया कि
जैन मिलन मूक माटी के आतिथ्य में गांधी रोड स्थित महावीर भवन में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। स्वागत अध्यक्ष युवावीर आकाश जैन तथा अक्षय जैन रहे ध्वजारोह वीर मोहित जैन द्वारा तथा मंच उदघाटन युवावीर हर्ष जैन द्वारा किया गया। चित्र अनावरण युवावीर आयुष जैन एवं अक्षय जैन तथा दीप प्रज्वलन वीरां अक्षरा जैन एवं प्रियंका जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि *युवाओं को शिक्षा के साथ उच्च संस्कार देने से राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका रहेगी / राष्ट्रीय महामंत्री वीर अजय जैन बताया कि भारतीय जैन मिलन ने कार्यशाला के माध्यम से उद्योग व्यापार सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने की शिक्षा दी जा रही है / महिला जैन मिलन मूक माटी की वीरांगनाओं ने महावीर प्रार्थना एवं मिलन गीत प्रस्तुत किया क्षेत्रीय अध्यक्ष अविनाश जैन तथा क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजय जैन द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि डा राजेंद्र डोभाल ने अपने संबोधन में कहा आज के जीवन में विज्ञान और संस्कारों के समन्वय का बहुत महत्व है: युवाओं की जिम्मेदारी इसमें बहुत अधिक हो जाती है क्यों कि वे राष्ट्र का भविष्य हैं । डॉ के आर जैन पूर्व प्राचार्य ने कहा कि *युवा अवस्था मनुष्य के जीवन का परिवर्तन का दौर होता है* अतः इसमें अपनेजीवन का लक्ष्य निर्धारित करना और लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत और लगन अत्यंत आवश्यक है
एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने अपने संबोधन में सभी युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के विषय में जागरूक किया और बताया कि आज का युवा वर्ग विभिन्न कारणों से नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है जो समाज एवं देश के लिए अच्छा लक्षण नहीं है यदि देश का भविष्य उज्जवल करना है तो युवाओं का नशा से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करना होगा।
इस अवसर डा संजय जैन नरेश चंद जैन सचिन जैन सरिता पूनम जैन संगीता जैन ने भी युवाओं को भावी जीवन के लिए परामर्श प्रेरणा एवं शुभकामनाए दी
क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजय जैन द्वारा युवाओं के लिए आकर्षक एवं मनोरंजन गेम कराए गए
इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं के साथ साथ जैन मिलन की विभिन्न शाखाओं सहारनपुर ऋषिकेश देवबंद के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित जैन प्रांचाल जैन नित्या जैन आदि का सहयोग रहा /
पूनम जैन
सरिता जैन
अध्यक्ष। मंत्री।____________मधु जैन
केंद्रीय महिला संयोजिका भारतीय जैन मिलन एवं
मीडिया प्रभारी