बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु 10 दिसम्बर को होने वाली आक्रोश मार्च के संबंध में बैठकों को सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु 10 दिसम्बर को होने वाली आक्रोश मार्च के संबंध में बैठकों को सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।_____देहरादून______08 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांग्लादेश में हिन्दूओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन आगामी 10 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले आक्रोश मार्च (रैली) की तैयारियों के संबंध में चिड़ोवाली कंडोली और बारीगाड़ में बैठकों को संबोधित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में उपस्थित जन समूह से आगामी 10 दिसम्बर को रैंजर्स कॉलेज ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित होने वाले आक्रोश मार्च में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, निरंजन डोभाल, कमल थापा, आशीष थापा, चुन्नी लाल, इंदर सिंह चौहान, अजय कार्की, भावना सैनवाल, भूपेंद्र सहित कई संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *