उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना।अध्यक्ष पद पर श्री विनोद थापा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्षा पद पर श्री उमेश चौहान जी,महा मंत्री पद पर श्री जगवीर खरोला जी, संयुक्त मंत्री पद पर श्री सुरेश भट्ट जी व कोषाध्यक्ष पद पर श्री मनोज शाह जी ने विजय प्राप्त की। समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हमारी ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना,जो साथी चुनाव में विजयी नहीं हुए उनके लिए भी ढेर सारी बधाई, चुनाव जीतना बडी़ बात नहीं है ,बल्कि मैदान में लड़ना बढ़ीं बात है। उत्तराखंड के शिक्षक साथी शिक्षिका बहिनों ने एक मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया ,हमें विश्वास है कि शिक्षकों की जो जैनविन समस्याएं हैं उसका अवश्य समाधान किया जायेगा,और जो मांग हमारी लंबित पड़ीं है,उसे भी शासन स्तर पर मनवाने में पदाधिकारी सफल होगें।मेरा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अनुरोध है कि सर्व प्रथम त्रिस्तरीय कैडर व्यवस्था लागू करवाना या 14 नवंबर 2016 का शासनादेश बहाली करते हुए हजारों हजार जूनियर हाईस्कूलों को बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।आप लोगों के संज्ञान में यह भी लाना चाहता हूं कि राजकीय जूनियर हाई स्कूल कार्गी में शिक्षक भवन का शिलान्यास किया गया था ,लेकिन आज तक वहां पर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ ,यदि प्रदेश संगठन शिक्षक भवन बनाने की पहल करता है तो हम भी तन मन और धन से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।यदि शिक्षक हित में कहीं भी हमारी आवश्यकता हो तो हम सदैव कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग के लिए खडे़ रहेगें।मेरा सुझाव है कि शिक्षक हित में सराहनीय कार्य किए जाएं,और सबको साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करें।
आपका अपना साथी
सुभाष चौहान
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड।