उत्तराखंड में राजनीति करने वालों के लिए समस्याएं हमेशा बनी रही है

देहरादून: उत्तराखंड में राजनीति करने वालों के लिए समस्याएं हमेशा बनी रही है उनके इर्द-गिर्द घूमने वाले लोग कई बार उनके लिए ऐसी समस्या खड़ी कर देते हैं कि उन्हें सफाई देते फिरना पड़ता है।

ताजा मामला कोटद्वार से विधायक और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का है जिनके लिए आज विधानसभा से बाकायदा पत्र जारी करना पड़ा।

पता चला कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के मीडिया एडवाइजर के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीति चमका रहे थे यह बात जब विधानसभा अध्यक्ष को मालूम हुई तो आज उनके निजी सचिव अजय अग्रवाल की ओर से एक पत्र जारी किया गया है।

जिसमें किसी भी प्रकार के मीडिया एडवाइजर के भर्ती होने से न सिर्फ इनकार किया गया है।

बल्कि इस प्रकार का भ्रामक प्रचार करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात भी लिखी गई है।

देखना है कि रितु खंडूरी के विषय में ऐसी बातें चलाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है। या फिर इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताकर शांत कर दिया जाता है।