93.5 रैड एफएम देहरादून में पेश करते हैं इगास माउन्टेन फेस्ट, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर का जश्न

93.5 रैड एफएम देहरादून में पेश करते हैं इगास माउन्टेन फेस्ट, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर का जश्न______देहरादून________नवम्बर, 2024: भारत के अग्रणी प्राइवेट रेडियो एवं एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क 93.5 रैड एफएम ने इगास माउंटेन फेस्ट की घोषणा की है। इस दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 22 एवं 23 नवम्बर 2024 को देहरादून के रेंजर्स ग्राउण्ड में होगा। यह अनूठा महोत्सव परफोर्मेन्स, इंटरैक्टिव आर्ट्स एवं पारम्परिक आयोजनों के माध्यम से दर्शकों को उत्तराखण्ड की जीवंत परम्पराओं, कला एवं धरोहर का अनुभव प्रदान करेगा।__________इगास माउन्टेन फेस्ट उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति श्रद्धांजली है, जिसमें क्षेत्र के कुछ पसंदीदा पहाड़ी कलाकार जैसे नरेन्द्र सिंह नेगी, पांडव बैण्ड, कमला देवी, किशन महिपाल, अमित सागर, निखिल सकलानी, डीजे नेक और सांवरिया बैण्ड परफोर्म करने जा रहे हैं। जाने माने गायक ज़ुबिन नॉटियाल विशेष अतिथि के रूप में मंच पर अपनी मधुर आवाज़ के साथ दर्शकों को उत्तराखण्ड के साथ जोड़ेंगे। लाईव परफोर्मेन्स के अलावा दर्शकों को पारम्परिक भैलो वादन का आनंद उठाने, ऐपण कला पर हाथ आज़माने तथा बुग्याल-प्रेरित फोटो बूथ पर यादें संजोने का अवसर भी मिलेगा। अन्य रोचक गतिविधियों में -उर्ख्याली गिंज्याली, रस्साकशी और अस्थायी टैटू, हेयर ब्रेडिंग एवं नेल आर्ट शामिल हैं। यह लोकप्रिय उत्सव स्थानीय लोगों एवं आगंतुकों को इगास की भावना का यादगार अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।______इस अवसर पर बात करते हुए निशा नारायणन, सीओओ एवं डायरेक्टर, रैड एफएम एवं मैजिक एफएम ने कहा, ‘‘रैड एफएम में हम हमेशा से स्थानीय संस्कृति को सम्मान देते हैं और हमारे संचालन के हर समुदाय को संस्कृति के साथ जोड़ने के महत्व को समझते हैं। लोगों को उनकी विरासत के साथ जोड़े रखने की हमारी प्रतिबद्धता, हमें हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती है। इसी भावना के साथ हमें खुशी है कि हम देहरादून में इगास-माउन्टेन फेस्ट ला रहे हैं। एक अनूठा महोत्सव जो दीवाली के जश्न को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र की सांस्कृतिक गहराई को उजागर करता है। हम सभी को एक मंच पर आने तथा देहरादून की परम्पराओं, भावनाओं और संस्कृति का अनुभव पाने के लिए आमंत्रित करते हैं। ‘पहाड़ी सवाद, पहाड़ी साज़, पहाड़ों की दीवाली में कल्चर की मिठास’ के साथ, हम इस शहर की भावनाओं का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *