राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद संपन्न

उत्तर प्रदेशीय जू हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश एवम् अखिल भारतीय जुनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद संपन्न हुआ जिसमे बैडमिंट में डबल्स के इवेंट में भदोही के शिक्षक चंद्र कांत पटवा और उनके पार्टनर गौरव यादव 11/15 15/08, 15/09 से जौनपुर के शिक्षक राधेश्याम मौर्य बाबा एवं उनके पार्टनर अशोक त्रिपाठी को हराकर विजेता रहे। इसी के साथ सिंगल्स के इवेंट में भदोही के शिक्षक चंद्र कांत पटवा गौरव यादव को 30/26 से हराकर विजेता हुए । पहला मैच जयपुरिया स्कूल और जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें जौनपुर ने तक जीतकर बैटिंग किया गया जौनपुर ने 180 रन बनाया जब जवाब में जयपुरिया मात्र 56 रन पर अलाउड हो गई के दूसरा मैच वाराणसी और प्रयागराज के बीच खेला गया प्रयागराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बने जवाबी कार्रवाई में वाराणसी yने 140 रन बनाया और मैच 6विकेट जीत कर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल जौनपुर और वाराणसी के बीच हुआ जिसमें वाराणसी ने 193 रन 6 विकेट पर और जौनपुर की टीम 10 ओवर में 182 रन ही बना सकी और वाराणसी 11 रन से विजेता बनी, man ऑफ द मैच विनोद और man ऑफ द सीरीज विनोद ही बने बास्केटबॉल में वाराणसी ने जौनपुर को १२/४ से हराया लिसमे धीरज सिंह ने उद्घाटन सेट एम.आर. जैपुरिया स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने किया वैभव श्रीवास्तव प्रतिमा प्रदेश उपाधक्ष उपाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री रविंद्र नाथ यादव शैलेंद्र नारायण सिंह राधेश्याम मौर्य अशोक त्रिपाठी धर्मेंद्र कुमार सिंह राकेश कुमार श्री नागेंद्र सरोज खंड शिक्षा अधिकारी चोला पुर बैडमिंटन का उद्घाटन और कार्यक्रम का समापन किया इन्होंने कहा क्रिकेट शिक्षक को स्वास्थ्य एवं अनुशासन एवं टीम भावना एवं टीवी निर्णय देने में लेने में सहायता करता हैकिया विनीत सिंह रक्षित पूरी,कमल ठाकुर कार्यक्रम का संचालन श्री श्रवण कुमार ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *