स्व० श्री सुभाष राणा एडवोकेट मेमोरियल उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय अधिवक्ताओं का 2 दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

स्व० श्री सुभाष राणा एडवोकेट मेमोरियल उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जेपी अकैडमी में अधिवक्ताओं का बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है __________इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री राजीव शर्मा बंटू जी बार सचिव अधिवक्ता श्री राजबीर सिंह बिष्ट जी मुख्य अतिथिः- समाज सेवी व पहाड़ी -प्रजामण्डल पार्टी के अध्यक्ष श्री बीर सिंह पंवार जी , पूर्व अध्यक्ष श्री मनमोहन कण्डवाल जी, पतियोगिता के मुख्य संयोजक श्री मनीष जुयाल जी , संयोजक श्री एस एस० मेहरा जी, अधिवक्ता श्री अनिल पंडित, अधिवक्ता श्री सुकेश कुकरेती द्वारा फोटो पर माल्यार्पण कर जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया___________ इस अवसर पर बार एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया______ यह प्रतियोगिता – महिला अधिवक्ता एवं पुरुष अधिवक्ता वर्गों में खेली जा रही है जिसमें की न केवल देहरादून एवं विकास नगर, हरिद्वार की महिला अधिवक्ता भी प्रतिभागी कर रही है ______देहरादून के अधिवक्ताओं के साथ-साथ गोपेश्वर कर्ण प्रयाग, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार, विकासनगर अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा जिसमें की प्रवीन रावत, माधव उनियाल ,पंकज नेगी, सत्येंद्र रावत, संदीप बुटोला, जयदीप बिष्ट, धीरज जोशी , हेमंत पुजारी, तनुज जोशी, प्रकाश टि पाल ______ अधिवक्ता महिला वर्ग में नीलम जोशी,रेणु सेमवाल, जाग्रति,अंजलि अग्रवाल, दिशा, मीना राणा,सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे एवं प्रतिभा कर रहे प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया _____________10 नवंबर 2024 को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे ___________बार एसोसिएशन देहरादून___अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा बंटू जी ,सचिव अधिवक्ता श्री राजबीर सिंह बिष्ट , आयोजक ___श्री अतुल राणा राणा, प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक___ अधिवक्ता श्री मनीष जुयाल, संयोजक एवं मंच संचालक अधिवक्ता श्री एस एस मेहरा जी द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *