दिनांक_______ 9 नवंबर 2024 को टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस एवं स्पोर्ट्स डे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री सचिन जैन (चेयरमैन मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन,) श्रीमती मधु जैन प्रदेश (अध्यक्ष मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन )श्री मति संगीता गुप्ता (निवर्तमान पार्षद वार्ड 35 ) रही
इस अवसर पर सचिन जैन मधु जैन ने सभी बच्चों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह उत्तराखंड
की स्थापना कई सालों के आंदोलन के बाद हुई थी. 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तरांचल राज्य बना था. इसके बाद, जनवरी, 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया. उत्तराखंड नाम संस्कृत से लिया गया है जिसका मतलब है ‘उत्तरी शहर’. उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि कई प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ ही यह राज्य हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली देश की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है.____इस अवसर पर
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मति सारिका चौधरी चेयरमैन राजीव चौधरी , विद्यालय अध्यापिका जीनत निशा ,रूबी खान ,निकिता नौटियाल , अनिका अंसारी ,साक्षी बेलवाल, कविता नौटियाल, प्रियंका आर्य, गीता , आकांक्षा रावत ,रीना और सोनिया शर्मा। उपस्थित रहे।
स्टेट लेवल की जूडो प्लेयर कुमारी रीना चौधरी बच्चो को खेल की विभिन्न जानकारी दी।_____आज स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विभिन्न खेल कूद की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई ।
उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए।
निम्नलिखित बच्चों ने कार्यक्रम में स्थान प्राप्त किया।
कक्षा – 1
-खुशी प्रथम
2-वंश द्वितीय
3-रुद्रा तृतीय
कक्षा -2
1-अमन बिष्ट प्रथम
2-अहद द्वितीय
3-दानिया तृतीय
कक्षा-3
1-चुन्नू प्रथम
2-विशाल द्वितीय
3-आशिका तृतीय
कक्षा-4
1-कृष्णा प्रथम
2-प्रिंस द्वितीय
3-एरिक तृतीय
कक्षा-5
1- अभिषेक, चिराग प्रथम
2-कनिष्क ,मनजीत द्वितीय
3-मुस्कान ,आंचल तृतीय
कक्षा-6
1 -सना प्रथम
2-वंश द्वितीय
3-दिया तृतीय