रिपोर्ट सुभाष सिंह चौहान……..आज दिनांक 22-09-2024 को नैनीडांडा विकास समिति देहरादून की बैठक will field school में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल जी द्वारा की गई तथा संचालन सचिव अर्जुन पटवाल जी ने किया। बैठक में समिति के वार्षिक उत्सव महाकौथिग के आयोजन पर चर्चा परिचर्चा की गई। सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि महाकौथिग का आयोजन 15 से 30 दिसंबर 2024 के मध्य किया जाएगा। कार्यक्रम में नैनीडांडा क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, इस हेतु वर्ष 2023-24 में जिन बच्चों ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में 85 % तथा इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो उनकी सूचना मार्कशीट सहित समिति को उपलब्ध करा दें साथ ही खेलों में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले, NEET में सरकारी सीट से चयनित, IIT, UPSC, PCS, परीक्षाओं में चयनित छात्र छात्राएं, तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष सम्मान प्राप्त क्षेत्रवासियों की सूचना भी उपलब्ध करा दीजिएगा।………सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्र वासियों को यदि अपनी प्रस्तुति देनी हो तो उसकी सूचना भी दे दीजिएगा।……..यह भी तय किया गया कि नवंबर द्वितीय सप्ताह में क्षेत्रीय विकास हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन धुमाकोट में किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख आदि को आमंत्रित किया जाएगा।
*…बैठक में विनय ध्यानी, प्रदीप ध्यानी, जितेन्द्र बल्लभ शर्मा, शांति रावत, निर्मला बिष्ट, अशोक काला, गोविंद जुयाल, राकेश काला, नरेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत,सत्यमोहन सिंह रावत जी ने बहुमूल्य सुझाव दिए। समिति के सदस्य लालमणि मधवाल, बबिता मधवाल, गोविंद सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, विनोद सिंह रावत, बलदेव सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, अनिता रावत, शिशुपाल सिंह रावत आदि क्षेत्र वासियों ने बैठक में प्रतिभाग किया तथा महाकौथिग के सफल आयोजन हेतु हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया। 15 लोगों के द्वारा समिति की सदस्यता भी ली गई।