अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री से भेंट की

आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी नेतृत्व में विभिन्न बार एसोसिएशन के अध्यक्न सचिव तथा उत्तराखंड बार काउंसलिंग के सदस्य गण का प्रतिनिधि मंडल मननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार से मिला तथा उन्हें एक ज्ञापन देकर उत्तराखंड राज्य में शासन द्वारा वर्चुअल/online रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ करने के संबंध में अधिवक्ताओं /आमजन को होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा मांग की गई ऑनलाइन रजिस्ट्री में अधिवक्ता गण की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा यह आश्वस्त कराया गया कि रजिस्ट्री की वर्चुअल/ऑनलाइन प्रक्रिया में पंजीकृत अधिवक्ता की अनिवार्य रूप से भागीदारी रहेगी … वार्ता के उपरांत माननीय मुखमंत्री के आश्वासन पर निबंधक कार्यालय का बहिष्कार वापस लिया जाता है

वार्ता में प्रतिनिधि मंडल में निम्न सदस्य उपस्थित हुए … राजबीर सिंह बिष्ट सचिव देहरादून, पंचम सिंह मिया, बार एसोसिएशन ऋषिकेश, कपिल शर्मा सचिव ऋषिकेश,विनय पाल अध्यक्ष बार एसोसिएशन विकास नगर…… बार काउंसलिंग के सदस्यगण… कुलदीप कुमार अध्यक्ष बार काउंसलिंग उत्तराखंड, सुरेंद्र पुंडीर सदस्य बार काउंसलिंग उत्तराखंड एम. एम लम्बा सदस्य बार काउंसलिंग उत्तराखंड, योगेंद्र तोमर सदस्य बार काउंसलिंग उत्तराखंड, चंद्रशेखर तिवारी बार काउंसलिंग उत्तराखंड,… अनिल पंडित, राकेश गुप्ता, चौधरी…

अध्यक्ष                  सचिव
राजीव शर्मा        राजबीर सिंह बिष्ट
      एवं समस्त कार्यकारिणी 
     बार एसोसिएशन देहरादून