उतर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों द्वारा आनलाइन डिजिटल हाजरी के विरोध में चल रहे आंदोलन पर शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश पुनर्विचार करें।

उतर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों द्वारा आनलाइन डिजिटल हाजरी के विरोध में चल रहे आंदोलन पर शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश पुनर्विचार करें।
……उतर प्रदेश में महानिदेशक ने शिक्षकों के लिए आनलाइन हाजरी का तुगलकी फ़रमान जारी किया है जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश बना हुआ है, इस तुगलकी फ़रमान के विरोध में लाखो शिक्षक सड़कों पर उतर गये हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था चर मरा गई है।अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान ने उतर प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी जी से अनुरोध किया कि यथा शीध्र समस्या का समाधान किया जाना चाहिए,महानिदेशक के द्वारा आनलाइन हाजरी का जो तुगलकी फ़रमान जारी किया है उसे निरस्त करवाकर शिक्षको के आंदोलन को समाप्त करवाया जाए, जिससे कि शिक्षक आंदोलन छोड़कर शिक्षण कार्य कर सकें। सुभाष चौहान ने यह भी कहा कि यदि उतर प्रदेश में शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हुआ तथा महानिदेशक के तुगलकी फ़रमान को निरस्त नहीं किया गया तो अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उतर प्रदेश सरकार की होगी ।
सुभाष चौहान
राष्ट्रीय महा मंत्री
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ