विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी” के ब्लड फ्रेंड्स द्वारा

देहरादून

ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज**जसपाल राणा की रिपोर्ट** कार्यकर्ताओं का सम्मान 14 जून को देहरादून में होगा।

13 जून 2002, देहरादून: 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर “पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी” के ब्लड फ्रेंड्स द्वारा समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 100 रक्तदाताओं।

40 गैर सरकारी संगठनों, 125 कार्यकर्ताओं/स्वयंसेवकों को सम्मानित करने के लिए मानवता पुरस्कार समारोह का आयोजन होटल वॉयसरॉय इन्, सहारनपुर रोड देहरादून में मंगलवार 14 जून 2022 को सुबह 11 बजे हो रहा है।

जिसके सम्बन्ध में आज प्रेस क्लब देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।

ब्लड फ्रेंड्स के संस्थापक सुमित गर्ग ने बताया ब्लड फ्रेंड्स की स्थापना अक्टूबर 2016 में “पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी” के तहत की गई थी।

जिसका उद्देश्य आपातकाल के समय तुरंत जीवित रक्तदाता प्रदान करना है और यह पूरे भारत में रक्त उपलब्ध कराने में अग्रणी संगठन है।

अभी तक ब्लड फ्रेंड्स कई लोगों को रक्तदाता उपलब्ध करवाया है।

फ़ैक्टरिओं में खून नहीं बनाया जा सकता, यह केवल उदार रक्तदाताओं से ही आ सकता है।

इन मांगों को पूरा करने के लिए ब्लड फ्रेंड्स एक परियोजना है जिसे रक्त की कमी की समस्या को हल करने के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया।

हमारा उद्देश्य एक ऑनलाइन केंद्रीकृत वेब समाधान प्रदान करना है जहां ब्लड बैंक, अस्पताल और जरूरतमंद अपने आस-पास के क्षेत्र में दाताओं की तलाश कर सकते हैं और जो जल्दी उपलब्ध है।

पहले चरण में हम ‘ब्लड फ्रेंड्स’ का संचालन उत्तराखंड में ही कर रहे हैं। अब ‘ब्लड फ्रेंड्स’ भारत के सभी जिलों में उपलब्ध हैं। हम आपके आभारी होंगे यदि आप आपात स्थिति में रक्तदान करने के लिए हमारे पास अपना पंजीकरण कराएंगे।

आपका छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकता है।

उन्होंने कल होने वाले सम्मान कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी यतिश्वरंद जी, कैलाश पंत जी, कैलाश गहतोड़ी जी ओर देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट आर राजेश कुमार जी होने उनके द्वारा गैर सरकारी संगठनों, कार्यकर्ताओं/स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जायेगा।

आज की प्रेस वार्ता में पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी के सुमित गर्ग, लस्कर, मेघा, रोहिणी और पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।