लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्यों को संपन्न कराने हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों को हिमालयन आडिटोरियम निम्बूवाला प्रथम प्रशिक्षण दिया गया


देहरादून……. दिनांक 31 मई 2024, (जि.सू.का) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्यों को संपन्न कराने हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों को हिमालयन आडिटोरियम निम्बूवाला प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक सुश्री झरना कमठान ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतगणना प्रशिक्षण ध्यान पूर्वक प्राप्त करें तथा यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें ताकि मतगणना प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर/ विक्रम सिंह द्वारा एआरओ एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 900 कार्मिक सम्मिलित हुए।—-0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून