भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) के अवसर तीन दिवसीय कार्यक्रम जैन धर्मशाला में आयोजित

भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) के अवसर पर मीडिया संयोजक मधु सचिन जैन ने बताया कि तीन दिन के कार्यक्रम पूज्य गिरनार पीठाधीश, कर्मयोगी, क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन निर्देशन एवं सानिध्य मे जैन धर्मशाला में आयोजित किये जा रहे हैं……..आज सुबह 6.30 बजे झंडा बाजार जैन मंदिर जी से भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा बैण्ड बजे के साथ ऐरावत हाथी रथ मे विराजमान कर जैन धर्मशाला लाई गयी।…….जिसमे सभी जैन बंधु ने अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।भगवान महावीर को झंडे मंदिर जी से ले कर आने मैं जैन मिलन पारस के सभी सदस्यो का सहयोग रहा..
महाराज श्री ने हर रखते हुए कहा कि भगवान महावीर के 2550 में निर्वांण वर्ष पर श्रीजी की रथ यात्रा के लिए सभी समय से पहुंचे और इस बार बोलियों के माध्यम से नहीं कूपन के माध्यम से पात्रों का चयन होगा..
जिसमें आज भारतीय जैन मिलन की शाखा जैन मिलन मूक माटी द्वारा एक सुंदर नाटिका का मंचन किया गया। इसमें जैनियों के भगवान कहे जाने वाले संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज जी की जीवन गाथा की प्रस्तुति दी गयी। नाटिका मे आचार्य श्री के जन्म से लेकर समाधि मरण तक की गाथा को दर्शाया गया। इस नाटिका का मंचन जैन मिलन मूक माटी की महिलाओं व बच्चों द्वारा किया गया। इसमें आचार्य श्री के गृह त्याग के बाद उनकी मां की दशा को इतने मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है मानो परकाया प्रवेश किया हो किस प्रकार आचार्य विद्यासागर जी ने अपने गृहस्थ जीवन को त्याग कर मोक्ष मार्ग के पथ को अंगीकार किया तथा आगे चलकर उनके पूरे परिवार ने इस मार्ग का अनुसरण किया,अंत में आचार्य श्री के देह त्याग के बाद उनका डोला भी दिखाया गया कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की खूब-खूब प्रशंसा की।….इसी श्रृंखला में सवेरे 11 बजे कढ़ी चावल वितरण एवं नेकी की दीवार जैन धर्मशाला मुख्य द्वार पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति आदि अनादि संभाग द्वारा किया गया…….कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष श्री विनोद जैन, महामंत्री श्री राजेश जैन, मनोज जैन, भारतीय जैन मिलन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश चंद जैन, केंद्रीय चेयरमेंन मानवाधिकार सचिन जैन, उत्सव समिति संयोजक श्री अमित जैन, श्री अर्जुन जैन, श्री अशोक जैन, श्री प्रमोद जैन, श्री सुरेश जैन, जैन मिलन मूक माटी की अध्यक्ष श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती पूनम जैन, श्रीमती, सरिता जैन, श्रीमती नमन जैन, श्रीमती ममलेश जैन, श्रीमति बीना जैन, आदि बड़ी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे।….मधु सचिन जैन
मीडिया संयोजक