जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य एवं वास प्रोग्राम का आयोजन किया

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजपुर रोड़ स्थित गुजराड़ा देहरादून में जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य एवं वास प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य नितिन शर्मा द्वारा क्रार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एम. एस अंसारी चेयरमेन द्वारा संयोजक मोहन खत्री कोषाअध्यक्ष तथा आज के प्रशिक्षक श्री अनिल वर्मा जी द्वारा किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नितिन शर्मा जी बोलते हुए जिला रेडक्रॉस की इस पहल को आई टी आई के बच्चों के लिए भविष्य में काम आने वाली कई प्रकार की आपदा से बचने के लिए गुर सिखाये गये। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेड क्रॉस के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की गयी तथा रेडक्रॉस पे जुड़ने के लिए एवं मानवता की सेवा करने के लिए बच्चों का आह्वान किया। श्री मोहन खत्री जी ने अपने अन्दर समाज सेवा जगाने के लिए प्रेरित किया। तथा बच्चों से समाज में फैली कुरीतीयों से बचाव के बारे में जानकारी दी , श्री अनिल वर्मा जी ने आपदा प्रबन्धन अग्नि रेस्कुयु आदी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की इस मौके पर प्रधानाचार्य नितिन शर्मा जी डॉ एम.एस अंसारी ,अनिल वर्मा, मोहन खत्री, अरुण कुमार पंवार, निशमा, आरती, वन्दना, उर्मिला, संजय बहुगुणा, सुभाष चन्द, मनोज, नागेन्द्र गुसाई, प्रीति, आनन्द चौहान, राम संजीवन आदी के अतिरिक्त लगभग 100 बच्चों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।……. चेयरमेन डॉ एम.एस अंसारी