देहरादून रेडक्रॉस की वार्षिक आमसभा संपन्न

देहरादून रेडक्रॉस की वार्षिक आमसभा संपन्न…………..जिला रेडक्राॅस शाखा देहरादून की आम सभा का शुभारंभ जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में चेयरमैन डॉ. एस अंसारी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव कल्पना बिष्ट ने विगत वर्ष की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई जिसकी पुष्टि की गई। उन्होंने अभी तक किए गए कार्यों को भी सभी के सामने रखा। आय व्यय का ब्योरा भी सार्वजनिक किया गया। जिसमें सभी ने अपनी सहमति प्रकट की। आगामी वर्ष 2024 – 25 के लिए भी कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए । उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद अभी तक विद्यालयों द्वारा जो 50% शुल्क जिला शाखा के पास जमा किया जाता है वह अभी तक अप्राप्त है।
चेयरमैन डॉ. एम. एस अंसारी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा प्रदेश में 5 लाख रेडक्राॅस सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने अपील की है कि सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पूर्व जो कार्यक्रम शेष हैं उनको भी समय रहते पूरा किया जाएगा। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।……वार्षिक आम सभा में बोलते हुए जिलाधिकारी देहरादून के प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. संजय जैन ने कहा कि छात्र-छात्राओं सहित विद्यालयों के शिक्षकों को भी फर्स्ट एड एवं आपदा का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग और जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।……मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेमलाल भारती ने कहा कि जब शिक्षकों के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं। उस समय एक सत्र रेडक्रॉस के द्वारा नामित प्रशिक्षक को भी दिए जाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी ऐसा प्रस्ताव वह मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के माध्यम से समस्त 6 ब्लॉक में करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी माध्यमिक विद्यालयों को 50% रेडक्राॅस शुल्क जिला शाखा देहरादून में जमा करने हेतु निर्देश जारी किए जाएंगे।……जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की वार्षिक आमसभा जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाले रेडक्रोॅस सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया को चेयरमैन डॉ.एम. एस. अंसारी उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन जिला सचिव कल्पना बिष्ट एवं खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेमलाल भारती द्वारा रेडक्रॉस का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।”
आम सभा के अंत में चेयरमैन एवं सचिव द्वारा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रीता गोयल प्रबंध समिति सदस्य योगेश अग्रवाल विकास कुमार गुप्ता आजीवन सदस्य पुष्पा भल्ला रविंद्र मोहन काला मुशीर अंजुम शिफाअत अली डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया जाहिद हुसैन अनामिका सोनी रूपाली शर्मा जैबा नाज अंसारी शाश्वत गुलाटी गिरीश धर्मपाल गणेश सती अब्दुल अजीज आदि रेडक्रॉस सदस्य शामिल रहे।