हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र सिंह रावत जी का पहली बार देहरादून आने पर देहरादून के अधिवक्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया

देहरादून में रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल के सभागार में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र सिंह रावत जी का पहली बार देहरादून आने पर देहरादून के अधिवक्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में वरिष्ठ अधिवक्ता एस डी पंत ने कहा कि श्री रावत जी ने बहुत कम समय में अथक परिश्रम एवम मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जगमोहन सिंह असवाल जी ने कहा कि रावत जी हमेशा अधिवक्ताओं की समस्याओं के प्रति चिंतित रहते हैं तथा नैनीताल में देहरादून या सम्पूर्ण उत्तराखंड से आने वाले अधिवक्त्वो की हर संभव मदद करते है।अधिवक्ताओं ने उनसे अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। इस सभा को संबोधित करते हुए हाई कोर्ट बार के अध्यक्षश्री रावत जी ने कहा कि वह एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को पास करने के लिए उचित फोरम पर अवश्य जोर देंगे ,उसके बाद जूनियर एडवोकेट को विशेष वित्तीय सहायता देने तथा अन्य कई समस्याओं के समाधान करने व अधिवक्ताओं की हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। अध्यक्ष श्री रावत जी ने ये आश्वासन दिया कि वो हमेशा अधिवक्ताओं के आत्मसम्मान और उनके हित के लिए लड़ते रहेंगे। मंच संचालन अधिवक्ता विजय बौड़ाई ने किया।इस सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री.जगमोहन असवाल, राहुल राजबंसी, प्रमिला रावत, श्री अग्रवाल जी,दीपक गैरोला, सुरेन्द्र चितकारिया,मनोज शर्मा, मनोज मिश्रा,राजेश देवलियल, दीपक रावत, वी के श्रीवास्तव, देवेन्द्र सामंत, रामनरेश सिंह रावत,भास्कर नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, भानू जोशी, योगेश शर्मा,सागर पंवार आदि कई अधिवक्ता सम्मिलित रहे।

भवदीय…विजय बौड़ाई…अधिवक्ता
देहरादून