पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी जी की 133 वी जन्म जयंती


आज पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी जी की 133 वी जन्म जयंती श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन स्वाध्याय मंदिर श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल देहरादून द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन स्वाध्याय मंदिर मे वीणा जैन जी के निर्देशन मे मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन वंदना जैन प्रीति जैन ने किया।

जिसमे प्रातः 7:30 श्री जी का पूजन (श्री दिगंबर जैन मंदिर सरनीमल हाउस) 9:15 बजे गुरुदेव श्री का सीडी प्रवचन10:00 बजे से रंगारंग आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर आरके जैन सुनील जैन तुलाज इंस्टीट्यूट प्रवीण जैन राष्ट्रीय मानवाधिकार सचिन जैन अध्यक्ष सी0 एस0 जैन संयोजक डॉ सजीव जैन ,अमित जैन, ध्रुव जैन मंत्री सुभाष चंद्र जैन जी रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैन धर्म की प्रभावना जन जन तक पहुंचाना प्रचार करना है और उनके मुख्य सिद्धांतों पर चलना है और चलाना है।

इस अवसर पर डॉक्टर आरके जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी को गुरुदेव कानजी स्वामी जी की जन्म जयंती की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं और वीना जैन जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वास्तव में बहुत ही सराहनीय है जो निरंतर इसी प्रयास में रहती है कि हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति के अंदर धर्म प्रभावना बहती रहे सभी धर्म लाभ उठाएं और अपने आत्मा का कल्याण करें

इस अवसर पर श्री सुनील जैन तुलाज इंस्टीट्यूट वालों ने कहा कि वह जो धर्म के बीज बच्चों के अंदर बो रही हैं वह निश्चित रूप से भविष्य में अंकुरित होकर धर्म के वट वृक्ष के रूप में साबित होंगे और धर्म के मार्ग पर चलेंगे जिसका सारा कार्यभार वे अकेले अपनी टीम के साथ निरंतर करती रही है और करती रहेगी हम सब उन्हीं के साथ हैं भविष्य में जहां भी हमारी जरूरत पड़े हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे वीणा जैन जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंत तक वाह वाही और खूब तालियां बटोरी और उत्साहवर्धन किया

कुंदकुंद कहान के अमृतचंद आचार्यजी द्वारा लिखित सुंदर कलशो का सभी ने भरपूर सुंदर तरीके से प्रदर्शन और रसपान किया धर्मलाभ उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत महावीर वंदना सभी गणमान्य स्वागत एवं पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य नाटक के द्वारा मैं आत्मा हूं , मैं जीव हूं, चेतन राजा कहां गए थे आदि पर बहुत सुंदर और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका श्रीमती मधुसचिन जैन सुनीता दीप्ती श्वेता.संगीता प्रभा दीपिका निशा. दीपशिखा बबीता नीतू सीमा संध्या अनुभा सोनम.लवी शिखा कामना. मंजू हर्षिदा बदना ईरा मनीषा सारिका,प्रीति रिया वीना वैशाली रितू डोली.शुचिता सोनम सरिता,हीरा.. राजनी ज्योति राज मोनिका रचना आशी अलका रेखा आदि लोग मौजूद रहे।

मधूसचिन् जैन