प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के लिए विगत 16 दिनों से चिरोवाली प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के लिए विगत 16 दिनों से चिरोवाली प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज मैच का फाइनल मुकाबला कण्डोली चीडोंवाली ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित हुआ।
ज्ञातव्य हो कि नशे के खिलाफ संदेश देने के लिए आयोजित गढ़वाल प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेशभर की 70 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसके फाईनल में टीम शिवाय ने जीत हांसिल कर अपना परचम लहराया।
इस अवसर पर मैच के आयोजक सुरेन्द्र रावत, ने बताया कि राज्य में नशामुक्ति अभियान के लिए खेले गये मैच के पुरूष्कार वितरण समारोह में कांग्रेस नेता श्रीमती गोदावरी थापली ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को पारितोषिक वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रेसित है जिसकी रोकथाम आवश्यक है।
इस अवसर पर भारतीय रेड क्रास सोसाईटी की राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष एवं समारोह के विशिष्ठ अतिथि मोहन खत्री, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सोनिया आनन्द रावत, सूरज चौहान, सौरभ रावत, सैलेश जोशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र रावत
टूर्नामेंट आयोजक
चिरोवाली प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट